[Verse 1: Payal Dev & Stebin Ben]
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती हैं ख़ुद ये पलकें मेरी
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती हैं ख़ुद ये पलकें मेरी
कभी ऐसा भी होता है, भुला देती मैं तुझको
मगर बूँदें मेरी हर कोशिश बरबाद करती है
[Chorus: Stebin Ben & Payal Dev]
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
[Verse 2: Stebin Ben & Payal Dev]
वो पहली नज़र, वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुम को था दिल में उतारा
वो पहली नज़र, वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुम को था दिल में उतारा
[Verse 3: Stebin Ben]
मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी
वो जिस में था मैंने ज़माना गुज़ारा
बिछड़ने से पहले तेरा वो मुझ से लिपट जाना
वो बेबस निगाहें मेरी अब तक फ़रियाद करती हैं
[Chorus: Stebin Ben, Payal Dev & Both]
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है