[Intro]
खुदी को खुद से मिलाने
चला है, ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है, ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे ज़माने
जले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है, ओ दीवाने
[Chorus]
खुदी को खुद से मिलाने
चला है, ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे ज़माने
जले हैं जब परवाने
[Verse 1]
ठहरा है आलम ये
रूकना न तुझको गवारा
ठहरा है वक्त भी
इसपर किसी का न पहरा
उड़े जो दिल की पतंग से
जुड़े हैं वो याराने
जवान दिन जब जिन्दगी के
जब ग़म वो बेगाने
[Pre-Chorus]
ख्वाबों के बादलों में
उड़ा है, ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे ज़माने
जले हैं जब परवाने
[Chorus]
गवाह है गुज़रे ज़माने
जले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है, ओ दीवाने
[Bridge]
लिख दे ये फ़साना, देखे जो ज़माना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
लिख दे ये फ़साना, देखे जो ज़माना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
[Outro]
है झुका जहां, छट गया धुआँ
है रूका समा, हम हुए रवा
है झुका जहां, छट गया धुआँ, हम हुए रवा
[Instrumental Outro]