Benny Dayal
Dil Mein Mars Hai
ॐ मंगलम
मिशन मंगलम
ॐ मंगलम...
मंज़िल दूर दूर दूर है
मुश्किल पास है
फिर भी ख़्वाब ख़्वाब ख़्वाब में
ट्विंकल स्टार्स हैं
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
मंजिल दूर दूर दूर है...
चाँद को करके रहेंगे
आज ओवरटेक हम
पूरा चांस है
(थ्री टू वन बूम)
दिल में मार्स है
क्यूँकी दिल में मार्स है
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
अपने दिल में मार्स है
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
उड़ने की प्यास है
दिल में मार्स है
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
स्पेस मंगलम, शटल मंगलम
कूल मंगलम, स्वैग मंगलम
हैश मंगलम, टैग मंगलम
ड्रीम मंगलम, विज़न मंगलम
काउंटडाउन इग्निशन मंगलम
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
टेलिस्कोप धारी स्वाहा
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम
ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
अपने ब्रेन ब्रेन ब्रेन की
है कारस्तानी
हम तो ढूँढ ढूँढ ढूँढ ले
फायर में पानी
फायर में पानी
अपने देश देश देश में
सब कुछ मुमकिन है
वी डोंट नीड नीड नीड
नो मेहरबानी
नो मेहरबानी
थोड़े फेल फेल फेल हैं
फिर भी पास हैं
फुलटू मूड मूड मूड में
हम बिंदास हैं
चाँद को करके रहेंगे...
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
स्पीड मंगलम, मेडल मंगलम
जोश मंगलम, जशन मंगलम
स्टाइल मंगलम, टशन मंगलम
पॉस पॉस कंडीशन मंगलम
टेक ऑफ़ परमिशन मंगलम
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
कायनात सारे स्वाहा